- May 25, 2021
- 04 Comment
Contact With Us



10 Years of Experience in Solar Panels Services
अभी सरकार द्वारा जारी की गई PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित इस योजना मे मध्यम एवं गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे बिजली के बिल से निजात दिलाने के लिए देश के 1 करोड़ घरो मे PM Surya Ghar सोलर पैनल लगाने का अभियान शुरू किया गया है|
- 1 करोड़ लोगो को इस योजना के तहत लाभ मिलेंगा |
- इस योजना के तहत प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएँगी |
- सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएँगी |
- सरकार द्वारा बेंको से सोलर पैनल खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराने के लिए सहायता व मार्गदर्शन दिया जावेंगा |



योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है
- योजना के लिए भारत के मूलनिवासी पात्र होंगे |
- इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
- इस योजना मै मध्यम वर्ग एवम गरीब वर्ग को प्राथमिकता दि जाएँगी |
- यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है।
- आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने ।
योजना के लिए दस्तावेज निम्नलिखित है
- आधार कार्ड
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राशन कार्ड
- मोबाइल न.
- शपथ पत्र
विशेषता

वित्तीय सहायता और पर्याप्त सब्सिडी
इस योजना के लाभार्थियों को भारी रियायती बैंक ऋण तक की पहुंच के साथ-साथ सीधे उनके बैंक खाते में सब्सिडी मिलेगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि व्यक्तियों पर लागत का कोई बोझ नहीं हो।

सूरज की ऊर्जा प्रणाली को बढ़ावा
जमीनी स्तर पर इस योजना की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल एकीकरण
ग्राहकों तथा शहरी स्थानीय निकायों और वित्तीय संस्थानों सहित प्रत्येक हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ एकीकृत किया जाएगा जो की आवेदन और निष्पादन प्रक्रिया को स्ट्रीम करेगा।

आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ
बिजली के बिल में कमी के साथ साथ इस योजना से रोजगार भी पैदा होंगे, साथ ही आय के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कटौती भी होने की उम्मीद है।

हर घर बिजली पहुँचने में मदद
यह योजना भारत के निवाशियों के लिये काफ़ी लाभदायक साबित होने वाली है। इस योजना के माध्यम से हर घर बिजली पहुँचने में मदद मिलेगी।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ाना
इस योजना के माध्यम से प्रधानममंत्री जी का यह लक्ष्य है कि हरित भविष्य को बढ़ावा मिले और भारत देश ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े।
टोटल खर्च (3 किलो वाट के लिए )
* Total Project Cost: Rs. 1,80,000
* Total Subsidy from Government: Rs. 108,000
* Net Pay Amount after Subsidy : Rs. 72,000
* Project Life: 25 years
* Average Monthly Generation: 375 units



Connect with us to get Solar System for your Home




Years Of Experience In
The Solar Industry
Our electricity bills dropped by 80% after installing the solar system. It’s been a fantastic investment for our home.
Abhay
The solar panels work even on cloudy days. We're thrilled with the consistent performance.
Sidharth
Our home’s value increased after the installation. It’s a win-win for our finances and the environment.